सुपौल, जनवरी 21 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर अनुमंडल सभागार में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने की। बैठक में मुख्य समारोह स्थल अनुपलाल यादव महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों से तैयारियों की प्रगति ली गई और शेष कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में झंडोत्तोलन, परेड, झांकी, प्रभातफेरी, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सरकारी व गैर-सरकारी संस्थान सक्रिय रहेंगे। मुख्य समारोह स्थल की तैयारी लगभग पूरी कर...