सुपौल, अक्टूबर 15 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन 44 त्रिवेणीगंज (अजा) विधानसभा सीट से दूसरे दिन यानि मंगलवार को भी किसी भी दल या निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। ना ही किसी ने एनआर कटाया। इस वजह से नामांकन स्थल पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा और चुनावी माहौल में अपेक्षित चहल-पहल नहीं दिखी। अनुमंडल कार्यालय परिसर में बनाए गए प्रतीक्षालय खाली पड़े रहे। वहीं मेडिकल टीम के लिए लगाए गए पंडाल में कर्मी ड्यूटी पर तो मौजूद रहे, लेकिन उम्मीदवारों की गैर मौजूदगी में वहां भी कोई गतिविधि नहीं रही। नामांकन प्रक्रिया के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। अनुमंडल कार्यालय की ओर आने वाले रास्तों पर बैरिकेड...