सुपौल, नवम्बर 17 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड 4 स्थित अंबेडकर चौक बड़ी नहर के बगल में देर रात अचानक लगी आग से चार दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना रविवार देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जली हुई दुकानों में दीपक ठाकुर, इंद्रजीत सदा, दिनेश शाह और शंभू राम की दुकानें शामिल हैं। इनमें गैरेज, होटल, किराना सहित अन्य छोटी दुकानें थीं। दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले चार वर्षों से यहां दुकानदारी कर रहे थे, लेकिन इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। दुकानदार दिलखुश कुमार, जो घटना के वक्त अपने दुकान में ही सोए हुए थे, ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि कुछ समझ में नहीं आ रहा था। तुरंत घर पर फोन किया, ...