भागलपुर, मई 12 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। लगभग तीन दशक बाद भी अनुमंडल मुख्यालय में माप तौल विभाग का कार्यालय नहीं खुला है। जिसके कारण लगातार निरीक्षण नहीं होने पर पूरे क्षेत्र में माप-तौल अधिनियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसमें जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भी पीछे नहीं हैं। कई जगहों पर सब्जी और फल विक्रेता सत्यापित बाटों का उपयोग नहीं कर सामान तौलते हैं। विभाग की निगरानी इन दुकानदारों पर नहीं है। इससे उपभोक्ताओं का दोहन हो रहा है। विभाग द्वारा हर साल निर्धारित बाटों का सत्यापन किए जाने का प्रावधान है, लेकिन यह सिर्फ कागजी खानापूरी है। यहां सब्जी बाजार हो या मछली दुकान, किराना दुकान हो या फल की दुकान हर जगह बिना सत्यापित बाट के सामान तौले जाते हैं। कई जगह ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों के तराजू भी कुछ अजीब किस्म के होते हैं। बाजार ...