भागलपुर, मई 5 -- त्रिवेणीगंज। नप क्षेत्र के मेला ग्राउंड स्थित सार्वजनिक पोखर में बाजार के व्यवसायी कचरा फेंक रहे हैं। कचरे का पॉलीथिन, कागज उड़कर पोखर में चला जा रहा है। मेला ग्राउंड के निवासियों ने बताया कि पहले इस पोखर के पानी को लोग पीते थे और खाना बनाने में उपयोग करते थे, लेकिन अब पोखर का पानी मवेशियों को पानी पिलाने के काम आ रहा है। जल जीवन हरियाली योजना से मनरेगा विभाग की ओर से पोखर का जीर्णोंद्धार पूर्व में हुआ था, लेकिन अनदेखी के कारण पोखर में कचरा डाला जा रहा है, जिसकी रोकथाम नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...