सुपौल, सितम्बर 30 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न चौक के समीप जाम की समस्या से लोग दिन भर परेशान रहते है। त्योहार की मौसम आते हैं शहर में जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। इसके कारण वाहन तो दूर आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस दौरान शहर के महावीर चौक, डाकघर चौक, स्टेशन चौक, पटेल चौक रोड में फुटकर दुकानदारों ने सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके कारण सड़क काफी संकीर्ण हो गई है। आलम यह है कि त्योहार के दिन वाहन तो दूर लोगों को पैदल चलना भी होती है भाड़ी परेशानी। कपड़ा दुकानदार शिवकुमार साह,अक्षय मिश्रा,जयंत कुमार आदि ने बताया कि वैसे तो हर दिन शहर में दोपहर के बाद जाम की समस्या रहती है। लेकिन त्योहार के समय डाकघर चौक के समीप छोटे बड़े वाहनों कि महाजाम लग जाता है। कहा कि हालात ऐसा हो जाता है कि लोगों को किसी भी दिशा में ...