सुपौल, नवम्बर 10 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छातापुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 427 बूथों पर मंगलवार को मतदान होगा। प्रशासन व पुलिस के द्वारा मतदान के लिए सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय से ईभीएम एवं मतदान सामग्री के साथ मतदान कर्मियों की टीम अपने अपने बूथों पर पहूंच रहे हैं।वहीं भयमुक्त व निष्पक्ष माहौल में मतदान संपन्न कराने हेतू जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक इंतजामात किये गए हैं। सुवह सात बजे से मतदान प्रारंभ होकर संध्या छह बजे तक चलेगा। विधानसभा क्षेत्र के कुल तीन लाख 33 हजार 265 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें एक लाख 76 हजार 97 पुरूष व एक लाख 57 हजार 164 महिला मतदाता सामिल हैं।वहीं चार थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।निर्वाचन शाखा ...