सुपौल, सितम्बर 13 -- पिपरा, एकसंवाददाता। थाना क्षेत्र के पिपरा-सुपौल मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर कटैया रही के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो ने टेम्पो में ठोकर मार दी। हादसे में टेंपो चालक सहित उसपर सवार तीनों व्यक्ति घायल हो गये। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई तब जाकर ग्रामीणों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना पर डायल 112 की टीम वहां पहुंची और प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। घायलों में थुमहा वार्ड 12 का शंकर कुमार, वार्ड 9 का राजेश कुमार और वार्ड 13 का बिरेन्द्र कुमार शामिल है। इसमें टेंपो चालक शंकर को सिर अधिक चोटें आई हे जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, सूचना पर पहुंची पिपरा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि राजेश और बिरेन्द्र सब्जी बेचता है। शुक्रवा...