सुपौल, सितम्बर 29 -- त्रिवेणीगंज। थाना क्षेत्र के पथरा गोरधई पंचायत के भूड़ा वार्ड 12 में शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी बालक की पहचान भूड़ा वार्ड 14 निवासी शम्भू यादव के 14 वर्षीय पुत्र गोलु कुमार के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक गोलू सड़क किनारे खड़ा था। इसी क्रम में पिपरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक उसे ठोकर मारते हुए उसे त्रिवेणीगंज की तरफ भागने में सफल रहा। गोलू के कराहने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े आए और खून से लथपथ गोलू को अस्पताल लेकर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...