भागलपुर, अप्रैल 28 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। रविवार की रात आई धूल भरी आंधी ने सीमावर्ती क्षेत्र भीमनगर व वीरपुर में भाड़ी तबाही मचाई है। इस धूल भरी आंधी ने कई परिवारों के आशियाने छीन लिए हैं। कही एक ही परिवार के एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि भीमनगर पंचायत के वार्ड 12 सहरसा चौक के समीप राम प्रकाश महतो के घर में तेज आंधी से बगल के एक मंजिला घर की दिवार टूटकर एलिवेस्टर की छत पर गिर गई । जिससे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां उन सभी घायलों का उपचार किया गया। फिलहाल अभी सभी लोग सुरक्षित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...