सुपौल, जनवरी 13 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत शिवपुरी पंचायत में किसानों के लिए चलाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी अभियान। किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री और फार्मर आईडी बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। पंचायत में तैनात किसान सलाहकार अरुणा कुमार किसानों का सत्यापन कर उनकी फार्मर आईडी तैयार कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत किसानों को समय पर रजिस्ट्री पूर्ण कराने के लिए व्यापक रूप से जागरूक भी किया जा रहा है। किसान सलाहकार अरुणा कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण होने के बाद किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा। खासकर पीएम किसान योजना की अगली किस्त उन किसानों को ही प्राप्त होगी, जिनकी रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके लिए किसानों को आवश्यक दस्तावेज-आधार कार्...