सुपौल, अगस्त 11 -- सुपौल, एक संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास अपने मां की बरसी पर 1600 फलदार पौधा का वितरण किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि हर वर्ष आज के दिन मां की बरसी पर घर आना होता है। इस दौरान पूर्व मंत्री भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हैं, वह मां की दुआ एवं आशीर्वाद से हैं। इस क्रम में प्रेस वार्ता के दौरान शाहनवाज ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के समर्थक फर्जी वोट डालने में माहिर हैं, लेकिन तेजस्वी यादव भी दो वोट करते हैं। एक असली वोट व एक नकली वोट। दो वोटर आईडी कार्ड क्यों बनवाया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जानते हैं कि वह जीत नहीं पाएंगे, इसलिए वह हार का ठीकरा फोड...