सुपौल, सितम्बर 10 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। तेकूना पंचायत भवन में मंगलवार को दुसरा राजस्व महाअभियान शिविर क आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग लगे टेबूलों पर उमडी रेयतों की भीड़ को जमाबंदियां में सुधार कराने के लिए साक्ष्य के साथ आवेदन देते देखे गये। महाअभियान शिविर की मॉनिटरिंग कर रहे सीओ आशुरंजन ने बताया कि तेकूना पंचायत में दो मौजा है। तेकुना मौजे में कुल जमाबंदी 4029 है। जिसमें 3825 रैयतों को प्रपत्र दिया गया । वही ईमानपट्टी मौजा में कुल 424 जमाबंदी है।जिसमें 366 रैयतों के बीच प्रपत्र वितरित किया गया है ।उन्होंने बताया कि अंचल के छोटे छोटे मौजों में 16 अगस्त से हीं जमाबंदी प्रपत्र वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बताया कि द्वितीय शिविर के दिन 385 रैयतों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। सीओ ने बताया कि महाशिविर का मुख्य उद्देश्य रैयतों की ...