सुपौल, दिसम्बर 3 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। शहर को अतिक्रमण व जाममुक्त करने को लेकर तीसरे दिन भी नगर परिषद व जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया। इस दौरान जगह-जगह अतिक्रमण किये दुकानदारों के सामान जब्त किये गए, जबकि उनसे जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा शहर में नाबालिग ई रिक्शा चालकों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जबकि जिला प्रशासन की ओर से बिना रजिस्ट्रेशन के सड़क पर दौड़ रही ई-रिक्शा संचालकों पर भी कार्रवाई जारी है। इधर, लगातार नगर परिषद, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई किये जाने के बाद से शहर के सबसे व्यस्ततम महावीर चौक, लोहियानगर चौराहा और स्टेशन रोड में इस अभियान का असर साफ दिखने लगा है। ई रिक्शा की संख्या पहले से कम हो गई है, जबकि चौराहों पर जाम पर नियंत्रित हुआ है। वहीं बुधवार को महावीर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, व...