सुपौल, अगस्त 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। स्थानीय आउटडोर स्टेडियम में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 के तीसरे दिन बुधवार को कबड्डी बालक अंडर-16 वर्ग में सुपौल बनाम सरायगढ़ के मैच से शुरुआत हुई। मैच में सुपौल की टीम विजय हुई। वहीं दूसरा मैच छातापुर बनाम किशनपुर के बीच खेला गया। इसमें छातापुर की टीम को जीत हासिल हुई। तीसरा मैच निर्मली बनाम मरौना के बीच हुआ, जिसमें निर्मली की टीम जीती। इधर, कबड्डी अंडर-16 बालिका वर्ग में पहला मैच किशनपुर बनाम छातापुर के बीच खेला गया। जिसमें किशनपुर की टीम विजय हुई। दूसरा मैच सुपौल बनाम सरायगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें सुपौल की टीम विजय हुई। तीसरा मैच निर्मली बनाम मरौना के बीच खेला गया, जिसमें मरौना की टीम विजय हुई। चौथा मैच प्रतापगंज बनाम राघोपुर के बीच खेला गया। इसमें प्रतापगंज की टीम को जीत हासिल हुई। ...