सुपौल, अगस्त 10 -- राघोपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत सिमराही में शनिवार सुबह करीब 9 बजे पिछले तीन दो माह से कार्यरत सफाई कर्मियों का भुगतान नहीं होने पर कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस दौरान कर्मियों ने जेपी चौराहे के पास डस्टबिन का कचरा सड़कों पर फैला दिया। इस दौरान आक्रोशित कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश जाहिर किया। सुपर वाइजर मुकेश कुमार राउत ने बताया कि नगर पंचायत सिमराही के 17 वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मियों का भुगतान पिछले दो माह से नहीं हो सका है। कार्यपालक पदाधिकारी से पूछताछ करने पर उसे एक दिन, दो दिन में भुगतान होने की बात कहकर टरका दिया जाता है। ऐसे में अब रक्षाबंधन के दिन तक भुगतान नहीं होने के कारण सभी मजदूरों के घर चूल्हा तक ठप पड़ गया है। घरों में राशन नहीं है। दुकानदार अब उ...