सुपौल, अप्रैल 21 -- राघोपुर, एक संवाददाता। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 22 से 27 अप्रैल तक 68वीं राष्ट्रीय यांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता (अंडर-17) का आयोजन होगा। बिहार के 10 खिलाड़ियों में तीन खिलाड़ियों का चयन सुपौल जिले से हुआ है, जो प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने के लिए रविवार को रवाना हुए हैं। जिला यांग-ता संघ के सचिव सह प्रशक्षिक सुष्मिता सिंह ने बताया कि जिले की प्रिया प्रेरण 48 केजी, काजल भारती 52 केजी, आलोक कुमार 65 केजी का प्रतियोगिता में चयन हुआ है। बताया कि इस सफलता के पीछे खिलाड़ियों के कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भवष्यि की कामना की। मौके पर यांग-ता संघ के अध्यक्ष शुभम सिंह, उपाध्यक्ष नसीम अकरम, संयुक्त सचिव हरिशंकर खिरहरी मौजूद थे। खेलो इंडिया के लिए प्रिया प्रेरणा का हुआ चयन: जिला य...