सुपौल, नवम्बर 26 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के दुधहा वार्ड 12 में मंगलवार की आधी रात बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गई। मवेशी घर से उठी आग की लपटें देखते ही देखते अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग उस वक्त लगी जब घर के सभी सदस्य सोए हुए थे। आग की तेज हुई लपटें से गृह स्वामी पवन यादव की अचानक नींद खुली। सबसे पहले वे मवेशियों को गुहाल घर से एक-एककर बाहर निकालने लगे। करीब तीन मवेशियों को हौसले के बल पर बाहर निकाल लिया। इसी दरम्यान आग काफी विकराल हो गई और मवेशियों को बचाने के क्रम में जलता हुआ गोला उसके शरीर पर गिर पड़ा। आग की चपेट में आने वे गंभीर रूप से झुलस गये। इस बीच हो हल्ला सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गये और आग को बुझाने में जुट गए। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी दुधहा पहुंचती तब तक आग पर क...