सुपौल, दिसम्बर 7 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। हरदी दुर्गा स्थान परिसर में नौ से 11 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को एडीएम सच्चिदानंद सुमन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। इस क्रम में जिले के विभिन्न विभागों के वरीय एवं कनिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में महोत्सव स्थल की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, विद्युत, मंच निर्माण, सुरक्षा, पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और विभागीय स्टॉलों की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विभागीय स्टॉल से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर एडीएम ने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों का निर्धारण करते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही महोत्सव अवधि के दौरान आगंतुकों...