सुपौल, अक्टूबर 17 -- सुपौल, एक संवाददाता। स्वच्छ व निष्पक्ष विधानसभा निर्वाचन हेतु जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न जगहों पर वाहनों की आवाजाही एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने हेतु विभिन्न जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के द्वारा देर रात एक बजे से लेकर दो बजे तक चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आम नागरिक की तरह बाइक पर बैठकर चेकपोस्ट का मुआयना किया गया ताकि रात्रि में इस बात की जानकारी प्राप्त की जा सके कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी और पुलिस के जवानों के द्वारा वाहनों को रोक कर चेकिंग की जा रही है अथवा नहीं। निरीक्षण के क्रम में आम आदमी के रूप में आए अनुमंडल पदाधिकारी के दो पहिया वाहन को भी रोका गया। उक्त विषय पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रसन्न...