सुपौल, दिसम्बर 3 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सोशल मीडिया पर हथियार लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के मामले में एसपी शरथ आरएस ने सदर थानाध्यक्ष को इस वायरल वीडियो के सत्यापन व कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस क्रम में सदर थानाध्यक्ष ने वीडियो का सत्यापन की। इसमें आरोपित युवक सदर थाना क्षेत्र के कुम्हरा चौक वार्ड 13 कोशी रोड के समीप खरैल पुनर्वास वार्ड 16 निवासी विनोद कुमार यादव को एक उजले रंग की कार से हिरासत में लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से पुलिस को तीन कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिसिया पूछताछ में उसने अपने दोस्त से मिलने की बात कही। जबकि बरामद कारतूस के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके ब...