सुपौल, अक्टूबर 5 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रो में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से खांडू ,तिलयुगा और जिताधार नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कुनौली, कमलपुर पंचायतों के लोगों में एक बार फिर बाढ़ आने की संभवना से दहशत में हैं। लगातार दो दिनों से नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से कुनौली, कमलपुर पंचायत के लोगों को बेचैनी बढ़ गई हैं । इधर मौसम विभग के द्वारा उत्तर बिहार में भारी बारिश से बाढ़ आने की संभावना से लोगों में दहशत हैं कि अगर पिछले साल से अधिक बाढ़ का पानी आया तो अब धान कि फसल तो नुकसान हो ही जायेगा। जान माल की भी काफी क्षति होगी । लगातार हो रही बारिस से खांडू , तिलयुगा नदी खतरे की निशान से ऊपर बह रही हैं। खांडू और तिलयुगा नदी में पानी एका-एक बढ़ने से कुनौली, कमलपुर पंचायत के लोगों...