सुपौल, अगस्त 15 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। 'हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर में गुरुवार को अलग-अलग जगहों से तिरंगा यात्रा निकाली गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद की ओर से हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर परिषद कार्यालय से तिरंगा यात्रा सह रैली को डीएम सावन कुमार और मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा नगर परिषद से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर समाप्त हुआ। यात्रा में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। सभी वार्ड पार्षद, नगर परिषद के सभी कर्मचारी और शहरवासी हाथों में तिरंगा थामे स्वतंत्रता संग्राम में बलिदानियों के प्रति सम्मान जताया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्वयंसहायता सम...