सुपौल, जनवरी 13 -- करजाइन बाजार, एक संवाददाता। करजाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिराहा पंचायत के सीतापुर वार्ड एक में घर के आगे खेल रही दो मासूम बच्चियां पोखर में डूब गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। मृतका की पहचान सीतापुर वार्ड एक निवासी सुरेश मेहता की पुत्री प्रीति प्रिया (11) तथा राजेश कुमार मेहता की पुत्री खुशबू कुमारी (9) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों बच्चियां आसपास के अन्य बच्चों के साथ घर के सामने ही खेल रही थीं। इसी दौरान खेल-खेल में वे घर के नजदीक स्थित पोखर के किनारे पहुंच गईं। जहां पैर फिसलने के कारण दोनों गहरे पानी में चली गईं। इस बीच वहां खेल रहे अन्य बच्चों के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों को पोखर से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चियों के प...