सुपौल, नवम्बर 20 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की फिजां में ठंड बढ़ने लगी है। कभी हवा की गति तेज तो कभी धीमी बह रही है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है। इस माह के अंतिम सप्ताह में बादल छाए रहने और 29 नवंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि कल से धीरे-धरे अधिकतम अैर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी। वहीं ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकल रहे हें। ऐसे में खासकर बच्चों की कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। वैसे युवा भी अपने लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रही हैं। ठंड में वृद्धि होते ही गर्म कपड़ों की खरीदारी हर तरफ बढ़ ...