भागलपुर, अप्रैल 14 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मौसम के लगातार बदलते मिजाज ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। इस कारण लोग वायरल संक्रमण, सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश और बदन दर्द जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर इन रोगों से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखा जा रहा है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अपेक्षाकृत कम होती है। इधर, बारिश के बाद वातावरण में नमी बढ़ने से उमस में वृद्धि हुई है और मच्छरों का प्रकोप भी तेज हो गया है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की आशंका भी बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...