सुपौल, दिसम्बर 2 -- भीमपुर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र में पुलिस ने सोमवार की शाम मेन कैनाल पर से एक युवक को देसी नेपाली शराब समेत बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 72 लीटर देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने मामले में फुलकहा थानाक्षेत्र के भैरवा निवासी जगदीश पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया। वहीं पुलिस ने अलग अलग जगहों से तीन शराबियों को भी पकड़ा है। जिसमें पुलिस ने शराब पीने के आरोप में अजय राय और दिनेश राय को चापीन से तो भीमपुर के धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना पर एक शराब कारोबारी सहित तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्...