सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। किशनपुर की सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ पिंकी कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 137 बूथों पर बिजली के साथ-साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 137 बूथों पर एक लाख 14 हजार 8 सौ 86 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किशनपुर प्रखंड में 60212 पुरुष और 54672 महिला और थर्ड जेंडर के दो मतदाता शामिल हैं। कोसी नदी के अंदर पांच बूथ बनाए गए हैं। इसमें नौआबखर पंचायत के बूथ संख्या 18 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराहा, बौरहा पंचायत के बूथ संख्या 24 मध्य विद्यालय बौरहा, बूथ संख...