सुपौल, नवम्बर 10 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। निर्मली विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 3 हजार 880 है। जो 367 मतदान केन्द्र पर मतदान करेंगे। जिसमें सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 86 हजार 990 है। जिसमें पुरुष मतदाता 45 हजार 567 है। और महिला मतदाता 41 हजार 123 है। 67 जगहो पर105 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कुल 7 मतदान केंद्र बनाया गये है। एक मंडप मतदान केंद्र बनाया गया है। जो 34.10 किलोमीटर स्पर पर है। प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि कुल 105 मतदान केंद्रो में 56 मतदान केंद्र स्कूल में, 7 मतदान केंद्र पंचायत भवन मे, तीन मतदान केंद्र आंगनवाड़ी भवन में और 7 मतदान कें...