सुपौल, दिसम्बर 14 -- त्रिवेणीगंज,निजप्रतिनिधि। अनुपलाल यादव कॉलेज मैदान में रविवार को त्रिवेणीगंज क्रिकेट क्लब के बैनर तले चल रहे सात दिवसीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला खेला गया। मुकाबला ड्रीम एलेवन सुपौल और टीसीसी त्रिवेणीगंज के बीच खेला गया। जिसमें टीसीसी त्रिवेणीगंज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर की खेल में टीसीसी त्रिवेणीगंज की टीम ने 9 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें कृष्णा ने 82 रन की आतिसी पारी खेली। जबकि शाकिब ने 34 रन का योगदान दिया। ड्रीम एलेवन सुपौल के गेंदबाज सुभाष चंद्रा ने 3 विकेट जबकि अनुभव झा ने 2 विकेट लिए। 197 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम एलेवन सुपौल की टीम ने महज 14.1 ओवर की खेल में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाकर ट्र...