सुपौल, अगस्त 11 -- सुपौल । जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली वार्ड नंबर 7 निवासी सह पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ प्रो नागेश्वर शर्मा को सम्मानित किया गया। जानकारी के मुताबिक एकादश अंतरराष्ट्रीय अंग दिवस एवं तृतीय राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर आयोजित संकल्प व सम्मान समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान तथा सिक्किम के पूर्व राज्यपाल केसरी गंगा प्रसाद ने डॉ शर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम दधीचि देहदान समिति बिहार के द्वारा पद्मश्री महासचिव विमल जैन की देख रख में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि नेत्रदान विषय को लेकर जागरूकता अभियान में डॉ नागेश्वर शर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...