सुपौल, सितम्बर 9 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता का आरोप है कि उनके बेट की मौत के बाद डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। उधर, घटना के बाद इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और कर्मी मौके से फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक मधुबनी जिले के अंध्रामठ थाना क्षेत्र के अमचीरी गांव निवासी चंदन साह के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार (2 साल) को खेलने के क्रम में रविवार दोपहर बड़ी मधुमक्खी ने काट लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी और वह दर्द से छटपटा रहा था। इसके बाद चंदन साह बेटे को इलाज के लिए निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए। बच्चे को भर्ती किया गया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर से कई बार रेफर कर देने के लिए कहा, लेकिन डॉक्ट...