सुपौल, अक्टूबर 8 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी बारिश की गतिविधि स्थिर होने का प्रभाव जिले में साफ तौर पर दिख रहा है। कोसी नदी के जलस्तर में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई। इससे जहां बाढ़ से प्रभावित लोगों ने रहात की सांस ली। वहीं जिला प्रशासन भी राहत की सांस ली। आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार शाम 6 बजे कोसी बराज पर 1 लाख 42 हजार 545 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। लगातार जलस्तर में कमी की वजह से हालत धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। इसकी बड़ी वजह है कि बारिश का थमना। जिले में भी बीते दो दिनों से बारिश नहीं हुई है। सांख्यिकी विभाग के मुताबिक बीते 48 घंटे में महज 19.79 एमएम बारिश हुई है। यही वजह है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को अंदर से बाहर आने और फिर वापस घर लौटने में पिछले साल की तुलना में क...