भागलपुर, फरवरी 14 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 9 स्थित रेलवे पिलर संख्या 128 के समीप शुक्रवार की दोपहर फारबिसगंज सहरसा डेमू ट्रेन से गिरकर एक 35 वर्षीय मौलवी के ट्रेन में कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड 8 निवासी मो साहिद हुसैन के रूप में हुई है। मृतक नेपाल के एक मदरसे में मौलवी के पद पर कार्यरत था। वह जोगबनी के रास्ते फारबिसगंज से ट्रेन में सवार होकर छातापुर रामपुर अपने घर लौट रहे थे। यह हादसा छातापुर-नरपतगंज के बीच लालपुर शाखा नहर के पिलर नंबर 128 के पास हुआ। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह ट्रेन से कैसे गिरे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई। इतने में स्थानीयों लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई। ...