भागलपुर, फरवरी 17 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत में रविवार की शाम करीब 5 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष के एक युवक घायल हो गया।बताया जाता है कि डुमरी निवासी जोगिंदर सादा (57) का अपने पड़ोसी सुखदेव सादा के साथ एक कट्ठा जमीन को लेकर पिछले तीन महीने से विवाद चल रहा है। रविवार को इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। इसी क्रम में एक पक्ष के जोगिंदर सादा का पुत्र रत्नेश कुमार (19) घायल हो गया।घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...