सुपौल, सितम्बर 9 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सुपौल परियोजना अंतर्गत करहिओ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 196, 191 और 200 का एसडीसी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस अंजू कुमारी ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस क्रम में सभी केंद्र खुले मिले। वहीं आईसीडीएस डीपीओ ने केंद्रों की सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी से संबंधित सभी गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही लाभार्थियों का एफआपएस, ईकेवाईसी तथा आभा आईडी निश्चित रूप से बनवाने व पोषण ट्रेकर ऐप से संबंधित सभी एंट्री ससमय अपलोड करने को कहा गया। वहीं बच्चों के बीच साफ-सफाई, आंगनबाड़ी केंद्र की साफ-सफाई, समय पर बच्चों को नाश्ता, बच्चों के साथ ईसीसीई गतिविधि एवं गर्म पका भोजन खिलाने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...