सुपौल, सितम्बर 27 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद की ओर से सर्किट हाउस के समीप स्थित तैयार पार्क का शुक्रवार को डीडीसी सारा असरफ ने उद्घाटन किया। इस दौरान डीडीसी ने अमर शहीद स्थल पर पुष्पांजलि भी की। साथ ही पार्क में बड़ों के साथ-साथ उपलब्ध बच्चों की सुविधा के लिए लगे झूले समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही नगर परिषद की ओर से शहर में शुरू किये गए लोहिया नगर चौक स्थित वाटरलेस यूनिरल का उद्घाटन भी डीडीसी ने किया। यह वाटरलेस यूरिनल पहले चरण में शहर की पांच जगहों पर लगाए गए हैं। लोहिया नगर चौक, वार्ड चार स्थित एफसीआई गोदाम के पास, वार्ड 25 अंतर्गत महावीर चौक के समीप पुलिस चौकी के पास और आंबेडकर चौक पर भी यह सुविधा शुरू की गई है। इससे पूर्व नगर परिषद के सभागार में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत डीडीसी सारा असरफ ने मौजूद सभी पार्षदों ...