सुपौल, जनवरी 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक मंगलवार को हुई। इस दौरान सभी एसडीएम-एसडीपीओ, सभी बीडीओ व सीओ समेत जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस क्रम में प्रभारी डीएम मो तारिक ने बताया कि सरस्वती पूजा 23 जनवरी को होगी। शांतिपूर्ण माहौल में इसके आयोजन को लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को चौकसी बरतने का निर्देश दिया। साथ ही पूजा को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस प्राप्त करना, पूजा स्थल पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी के साथ रिकॉडिंग, अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाने, मूर्ति विसर्जन शाम पांच बजे तक करा ल...