सुपौल, अगस्त 5 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय साप्ताहिक सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में न्यायालय संबंधी लंबित वादों की समीक्षा, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम, ई-कम्प्लायंस डैशबोर्ड, सीपीजीआरएएम व आरटीपीएस, जिला जनता दरबार, निर्वाचन एवं अन्य विभागीय कार्यों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी। सभी विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में डीडीसी सारा अशरफ, अपर समाहर्ता विनय कुमार, ललन ठाकुर सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा पुष्पा कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा विकास कुमार कर्ण समेत सभी विभागों के प्रधान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...