सुपौल, सितम्बर 17 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। पिपरा टीपीसी भवन में मंगलवार को 42 पिपरा विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से उनके-अपने मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले भेद् टोले, विगत चुनावों में हुई किसी भी प्रकार की हिंसक घटनाएं, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील (क्रिटिकल) मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए आवश्यक वाहनों की उपलब्धता आदि विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबंधित मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह -भूमि सुधार उप समाहर्ता, पिपरा बीडीओ, किशनपुर बीडीओ थाना प्रभा...