सुपौल, अगस्त 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। भू-अर्जन की पाक्षिक समीक्षा डीएम सावन कुमार के कार्यालय वेश्म में बुधवार को की गई। भू-अर्जन कार्यालय से संचालित परियोजना यथा सुपौल-अररिया रेल लाइन, भारतमाला (327 एडी सड़क) सरायगढ़ से लालगंज औद्योगिक क्षेत्र विकास परियोजना (मौजा सरायगढ़ एवं विशनपुर) में प्रस्तावित भू-अर्जन आदि के संदर्भ में समीक्षा की गई। इस मौके पर डीएम सावन कुमार ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर भू-अर्जन के लिए मंत्रिपरिषद में लिये गए निर्णय के आलोक में आवंटन की मांग को लेकर पत्र भेजने का निर्देश दिया। वहीं 327 एडी सड़क निर्माण के क्रम में तीव्र गति से कार्य संचालन के लिए चिह्नित व्यवधान उत्पन्न समस्या के समाधान को लेकर संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा वीरपुर को डीएम ने निर्देश दिया। बैठक में जिला भू-अर्जन पद...