सुपौल, नवम्बर 12 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। किशनपुर प्रखंड के किशनपुर दक्षिण पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय थाढीधाता दक्षिण, के बूथ संख्या 95 पर सुबह से 1: 35 तक एक भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा। जहां मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक सन्नाटा पसरा हुआ था। ग्रामीणों ने यह कदम अपने लंबे समय से अधूरे पड़े सड़क और पुल निर्माण कार्य के विरोध में उठाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बीते 20 वर्षों से अधूरे सड़क और पुल के निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक किसी भी सरकार या अधिकारी ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने कहा कि हर चुनाव में नेताओं और अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन दिए जाते हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता। उन्होंने बोट का बहिष्कार करते हुए, कहा जब गांव की मूलभूत समस्याओं...