सुपौल, अक्टूबर 5 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। कोसी नदी का डिस्चार्ज पांच लाख से अधिक होने पर रविवार को डीएम सावन कुमार व एसपी सरथ आरएस, एसडीम इंद्रवीर कुमार, सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास ने पूर्वी कोसी तटबंध के विभिन्न स्परों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने जल संसाधन विभाग के जेई, एसडीओ सहित अन्य अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही डीएम ने डीएम तटबंध के अंदर मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए नदी नहीं जाने और आम लोगों को लकड़ी नदी से नहीं पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कोसी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गया है। उन्होंने आम लोगों और पंचायत जनप्रतिनिधि के माध्यम से और माइक से प्रचार प्रचार कर तटबंध अंदर के लोगों को ऊंचे स्थान पर शरण लेने की अपील की। डीएम ने जल संस...