सुपौल, सितम्बर 30 -- वीरपुर, एक संवादददाता। दुर्गा पूजा को लेकर पूरे प्रदेश में भक्तिमय माहौल है। इधर, डीएम सावन कुमार एवं एसपी सरथ आरएस खुद जिले में इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस क्रम में दोनों सोमवार देर शाम वीरपुर पहुंचे और पंडालों का जायजा लिया। वीरपुर थाने में स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारी का जायजा लिया। सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। मोके पर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत अंकुर, पुलिस इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...