भागलपुर, मई 17 -- त्रिवेणीगंज। निज संवाददाता किसानों से डीएपी की जगह सिंगल सुपर फॉस्फेट का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। शुक्रवार को प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों के बीच बीएओ अरविंद कुमार रवि, तकनीकी पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) अधिक किफायती और टिकाउ उर्वरक है। इसमें लगभग 16 प्रतिशत फॉस्फोरस, 11 प्रतिशत सल्फर, 19 प्रतिशत कैल्शियम तथा एक प्रतिशत जिप्सम होता है। एसएसपी स्वदेशी रूप से उपलब्ध है और इसकी आपूर्ति शीघ्र की जा सकती है जबकि डीएपी विदेशों से आयात किया जाता है।किसानों को फसल की बुआई के समय उर्वरक में डीएपी की कमी को दूर करने के लिए एसएसपी एवं यूरिया के प्रयोग में सुझाव दिया गया है। बताया गया कि एक बैग (50 किलोग्राम) डीएपी से 23 किलोग्राम फॉस्फोरस की पूर्ति होती है। वहीं तीन बैग एसएसपी (प्रत्येक 50 ...