सुपौल, जनवरी 7 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। खाद की कालाबाजारी और सरकारी निर्धारित मूल्य से अधिक पर किसानों को उपलब्ध कराई जा रही खाद की शिकायतों के विरुद्ध जिला कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार ने प्रतापगंज में खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानों में बेची जा रही खाद की गहन जांच की। साथ ही विक्रेताओं के खाद स्टॉक पंजी, वितरण पंजी सहित पाश मशीन की भी जांच की। इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार ने बताया कि किसानों से खाद कमी के साथ कालाबाजारी की लगातार शिकायत मिलने पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन जांच कार्य शुरू किया है। हालांकि प्रतापगंज प्रखंड के खाद विक्रेताओं को खाद का आवंटन कम था। जिसे देखते हुए जिलाधकारी ने भी यहां आवंटन बढ़ाने का निर्देश दिया था। उसी आधार पर यहां खाद का आव...