सुपौल, सितम्बर 25 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी स्कूलों को 70-70 पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया था। ये पौधे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए जाने थे। लेकिन स्कूलों की लापरवाही का आलम यह है कि चार डेडलाइन खत्म होने के बाद भी जिले के 406 स्कूल प्रबंधन 'मां' को भूल गए और पौधरोपण की शुरुआत तक नहीं की। इनमें 111 सरकारी और 295 निजी स्कूल हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने संबंधित शिक्षकों को शो-कॉज जारी किया है। दरअसल, जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से अंतिम डेडलाइन 22 सितंबर की थी। जबकि 22 सितंबर तक भी स्कूलों में पौधरोपण पूरा नहीं हो सका। इन स्कूलों ने विभाग द्वारा बार-बार पत्राचार के बाद भी अभियान के चार माह बाद भी अब तक पौधा रोपण का कार्य शुरु नही किया है। इसके कारण राज्य स्तरीय समीक्षा में ज...