सुपौल, नवम्बर 17 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के समावेशी शिक्षा के 816 अनुबंध आधारित संसाधन शिक्षकों के जन्म तिथि, धारित शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक योग्यता व भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा प्रदत्त सीआरआर नंबरके सत्यान के लिए आठ से लेकर 11 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित थी। ऐसे में इससे वंचित शिक्षकों को संसाधन शिक्षकों को एक और मौका देते हुए 18 नवंबर को दस्तावेज समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय की स्थापना कार्यालय शाखा में मंगलवार सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक दस्तावेज जमा लिया जाएगा। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) आलोक शेखर ने निर्देश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...