सुपौल, अक्टूबर 4 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की चांदपीपर पंचायत के कुशवाहा चौक के पास बुधवार को सैंडो फैक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय अनमोल यादव को अज्ञात चार युवकों ने सिर में चाकू घोंपकर घायल कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राघोपुर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत दुर्गापुर वार्ड नंबर 17 निवासी अनमोल यादव उर्फ रविंद्र यादव पार्सल लेकर कुलीपट्टी से थरिया जा रहा था। कुशहा चौक के पास अज्ञात चार युवकों ने अनमोल यादव से गाली-गलौज कर मारपीट की और सिर में चाकू घोंपकर कर 3500 रुपये भी छीन लिये। साथ ही डिलेवरी के लिए ले जाये जा रहे सामान भी छीन लिये। घायल युवक अनमोल यादव को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर शहनवाज आलम ने उसका इलाज किया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्...