सुपौल, दिसम्बर 23 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। ठंड का सितम लागातार चार दिनों से क्षेत्र में जारी है। बढ़ते ठंड की दस्तक देते ही लोगो की परेशानी को बढ़ा दी है। पछवा हवा से कनकनी बढ़ गयी । ठंड का सहारा लेने के लोग चोक -चौराहे सहित अपने -अपने घरों में अलाव का सहारा ले रहे हैं। सबसे ज्यादा ठंड की सिकुड़न सुबह के समय मे लोगों को झेलनी पड़ रही है । लोगों की माने तो बढ़ते ठंड को लेकर विभाग की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं कि गई है। ठंड के कारण ने वाहन चालकों की परेशानी को भी बढ़ा दी है । इस बाबत छातापुर बीडीओ डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि बढ़ते ठंड को देखते हुए जल्द ही विभागीय पहल की जाएगी और पंचायत वार अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...